हरदोई। यज्ञ, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का प्रशिक्षण लेने के लिए अब एक भी पैसा खर्च नहीं करना होगा। शहीद उद्यान स्थित कायाकल्पकेन्द्रम् के संस्थापक व वरिष्ठ नेचरोपैथ डॉ राजेश मिश्र ने बताया कि कायाकल्पकेन्द्रम् में यज्ञ योग और प्राकृतिक चिकित्सा का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। कहा ऐसे कृषक पुत्र-पुत्रियों को विशेष रूप में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो धनाभाव के कारण बाहर जाकर अध्ययन करने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों से तीन समिधाएं (आठ-आठ अंगुल की तीन लकड़ियां) दक्षिणा में ली जायेंगी। कहा शिष्य को समित्पाणि होकर आना होगा।

डॉ मिश्र ने बताया कि जिनका यज्ञोपवीत हो चुका है वे इसमें प्रवेश ले सकेंगे और जिनका यज्ञोपवीत संस्कार अभी नहीं हुआ है, उनका कायाकल्पकेन्द्रम् में सबसे पहले यज्ञोपवीत संस्कार किया जाएगा। बताया यज्ञोपवीत धारण किए बिना यज्ञ में आहुतियां नहीं दी जा सकतीं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में यज्ञ सभी के लिए अनिवार्य हैडॉक्टर मिश्र ने कहा कि उनके पास इकतीस वर्षों का अनुभव है, जिसे गांव-गांव तक पहुंचाने की योजना है। डॉ श्रुति दिलीरे, डॉ अभिषेक पाण्डेय, योगेश कश्यप, नन्दकिशोर सागर, दीपाली व चिकित्सार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post