- वैज्ञानिको आदि के नाम पूछ कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा:- मंगला प्रसाद सिंह
- गरीब घर की बालिकाओं का भविष्य उज्जवल बनाने में अपनी महति भूमिका निभायेंः-डीएम
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टड़ियावां के निरीक्षण में बालिकाओं के कमरों, भोजनालय, कक्षाओं, लाईब्रेरी तथा साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया।
कस्तूरबा विद्यालय में मात्र नौ बालिकाओं की उपस्थित पर वार्डन ने बताया कि आज विद्यालय का पहला दिन है इसलिए बालिका कम आयी और अन्य बालिकाओं के परिजनों से सम्पर्क कर बालिकाओं को बुलाया जा रहा हैैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकाओं ने उनका परिचय जानने के बाद कहा कि इन गरीब घर की बालिकाओं का भविष्य उज्जवल बनाने में अपनी महति भूमिका निभायें। विद्यालय में प्रवेश द्वार पर खड़ी बालिकाओं का जिलाधिकारी ने पहना कर स्वागत किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बालिकाओं में कक्ष में जाकर उनसे विद्यालय में प्रातः उठने से लेकर सायं तक होने वाले कार्यक्रलापों के बारे में पूछा, जिस पर बालिकाओं ने बताया कि प्रातः स्नान आदि के बाद प्रार्थना, नास्ता, पढ़ाई आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा बालिकाओं से कई वैज्ञानिको आदि के नाम पूछ कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा।
कस्तुरबा विद्यालय के दोनो तरफ की खाली पड़ी जमीन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने वार्डन से कहा कि जल भराव स्थल को कंकरीट पाटकर बालिकाओ के लिए बालीबाल एवं बैट मिंटन कोर्ड बनवायें और उन्हें सभी सुविधाये उपलब्ध करायें।
Post a Comment