हरदोई। दवाई ले कर बेटे के साथ बाइक से घर लौट रही बुज़ुर्ग महिला की बोलेरो से टकरा कर मौत हो गई और बाइक चला रहा उसका बेटा ज़ख्मी हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।

बताया गया है कि बघौली थाने के रावबहादुर निवासी चन्द्रिमा प्रसाद की 70 वर्षीय पत्नी हरि प्यारी सोमवार को अपने बेटे राम अधार के साथ बुखार की दवाई लेने आई हुई थी।दवाई लेने के बाद दोनों मां-बेटे बाइक से ही घर वापस लौट रहे थे। उसी बीच गांव की मोड़ आने से पहले ईंट-भट्टे के पास तेज़ रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे हरि प्यारी के सिर में गहरी चोंट पहुंची और उसका बेटा राम अधार ज़ख्मी हो गया। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां हरि प्यारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसका पता होते ही मेडिकल कालेज पहुंची कोतवाली शहर की पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है‌। हादसे की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post