नवनीत कुमार रामजी
पिहानी। कोतवाली क्षेत्र के काशीखेड़ा गांव में मंगलवार की रात चोरों ने दो घरों में सेंध लगाकर लाखो नगदी , जेवर आदि चोरी कर लिए। गांव के संजय सिंह पुत्र विशेश्वर सिंह के घर के पीछे से सेंध लगाकर घुसे चोर तीन बक्से उठा ले गए जिसमे डेढ़ लाख रुपये नगद व सोने के दो हार , 3 लरे , 5 सोने की अंगूठी , 3 चांदी की पायल आदि चोरी कर लिए।
उठाकर ले गए 3 बक्सों में दो बक्से गांव के रामरतन के खेत मे सुबह पड़े मिले जिसमे से नगदी जेवर सब गायब था बाकी एक बक्सा चोर साथ ले गए । इसी गांव के राम नरेश सिंह पुत्र ढाकन सिंह के घर मे भी चोर सेंध लगाकर घुसे व अलमारी में रखे 6 हजार रुपये नगद व 2 जोड़ी पायल 1 जोड़ी कुंडल व एक बोरी पीतल के बर्तन चोरी कर ले गए।
Post a Comment