हरदोई। शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों मे तेजी से बढ़ रहे आंखों के मरीज।इस समय आई फ्लू यानी वायरल कंजेक्टिवाइटिस की चपेट में आकर काफी लोग परेशान हो रहे हैं। आखों बीमारी दिन पर दिन  की भयंकर रूप धारण करती जा रही है। इस समय एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल आई ड्राप की मांग तेजी से बढ़ी है।  डॉक्टरों के यहां  हर क्लीनिक पर  आंख की बीमारी से परेशान मरीजों की काफी भीढ़ हो रही है। रोज के रोज नए नए मरीजों  में बढ़ोतरी हो रही है। 

इधर दो सप्ताह से बड़ी संख्या में लोग आई फ्लू के चपेट में आ रहे हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में तो यह बीमारी तेजी से पांव पसार रही है। इसमें लोगों की आंखें लाल हो जाती हैं।शहर के साथ-साथ बखरिया,एजा, मदरावा, बेलहरी, आदि सहित तमाम गाँवों में कंजेक्टिवाइटिस  मरीजों को अपनी जकड़न में बड़ी तेजी से जकड़ता चला जा रहा है। मरीजो की संख्या बढ़ने से  आई ड्राप की खपत कई गुनी बढ़ गई है। दवा विक्रेता अशोक सिंह ,का कहना है कि बिक्री बढ़ने से कई ब्रांडेड कंपनियों की आई ड्राप की बाजार में कमी हो गई है।  बताया कि एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल आई ड्राप की खपत दो सप्ताह पहले से अब दुगनी खपत हो गई है।

इधर, बीमारी ने पांव पसारा तो शहर सहित कस्बों के मेडिकल स्टोरों पर बिक्री पहले से अधिक हो गई है। ऐसे में कई ब्रांडेड कंपनियों की एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल आई ड्राप की कमी को देखते हुए नई खेप मंगाने के लिए कंपनियों में आर्डर दिए गए हैं।

बाजार में इन ड्रापों की बढ़ रही मांग

 -सिप्रोफ्लाक्सिन -मोक्सीफ्लोक्सासिन -ओफ्लोक्सासिन -टोब्रामाइसिन

Post a Comment

Previous Post Next Post