हरदोई। जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चन्द्र ने जनपद के समस्त कृषक को सूचित किया है कि उद्यान विभाग में संचालित ड्राप मोर माइकोइरीगेशन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं अनु०जाति/जनजाति कृषकों हेतु औद्यानिक विकास योजना के अन्तर्गत भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हो गये हैं जिसमें ड्राप मोर माइकोइरीगेशन योजना में ड्रिप सिंचाई में 730 हे0, मिनी स्प्रिंकलर में 110 हे0, माइको स्प्रिंकलर 60 हे०, पोर्टेबल स्प्रिंकलर में 800 हे0 एवं रेनगन सिंचाई में 160 हे0 के भौतिक लक्ष्य प्रस्तावित हैं।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत नवीन उद्यान रोपण में 161 हे0, पुष्प क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम में 20 हे०, शाकभाजी क्षेत्र विस्तार में 190 हे0. मसाला क्षेत्र विस्तार में 255 हे0, आम जीर्णाेद्वार में 13 हे0 एवं मौनपालन में 12 यूनिट के लक्ष्य प्राप्त हो गये हैं। साथ ही अनु०जाति/जनजाति कृषकों हेतु औद्यानिक विकास योजना में कद्दू वर्गीय में 07 हे0, संकर टमाटर 10 हे0, मसाला कार्यक्रम में 10 हे0, आई0पी0एम0 में 05 हे0, संकर शिमला मिर्च में 02 हे०. खरीफ प्याज में 03 हे0 एवं गेंदा कार्यक्रम में 03 हे0 के लक्ष्य प्राप्त हो गये हैं। चूंकि योजना में लाभार्थी का चयन प्रथम आवक - प्रथम पावक के आधार पर किया जाता है। इसलिए ष्पर ड्राप मोर माइकोइरीगेशन योजना का लाभ लेने हेतु इच्छुक कृषक आवश्यक प्रपत्र (खसरा/खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, फोटो, मोबाइल नम्बर) के साथ विभागीय पोर्टल UPMIP IN एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं अनु०जाति/जनजाति कृषकों हेतु औद्यानिक विकास योजना के लिए विभागीय पोर्टल dbt uphorticulture-in पर पंजीकरण कराते हुए आवश्यक प्रपत्रों के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, हरदोई में सम्पर्क कर सकते हैं।
Post a Comment