• सभी सीएचसी, पीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नेक वेनम व अन्य आवश्यक दवाओं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायें:- प्रियंका सिंह
हरदोई। अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने सीएमओ, सभी एसडीएम, बीडीओ, ईओ तथा जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा है के भारतीय मौसम विज्ञान द्वारा आगामी कुछ दिनों के लिए विभिन्न जनपदों में भारी वर्षा के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शासन के निर्देशों का पालन करते हुए ऐसे मौसम में जल जनित बीमारियों के साथ ही सर्पदंश की घटनाओं में वृद्धि पर रोक लगाने हेतु सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर वृहद स्तर पर जनहित में व्यापक प्रचार प्रसार करायें।

अपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा है कि मेडिकालेज, जिला चिकित्सालय एवं सभी सीएचसी, पीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नेक वेनम व अन्य आवश्यक दवाओं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायें और उपलब्ध दवाओं की सूची केन्द्र पर चस्पा करायें।

Post a Comment

Previous Post Next Post