हरदोई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में एवं सचिव/तहसीलदार विनीत कुमार सिंह के निर्देश पर तहसील के प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार त्रिवेदी जी की अध्यक्षता में व ग्राम प्रधान की उपस्थिति पंचायत भवन रुदामऊ में पशु क्रूरता व पशुओं के बचाव विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। लीगल एड क्लीनिक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भारत में पशुओं के खिलाफ क्रूरता को रोकने के लिए साल 1960 में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम लाया गया था। साथ ही इस ऐक्ट की धारा-4 के तहत साल 1962 में भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का गठन किया गया।
इस अधिनियम का उद्देश्य पशुओं को अनावश्यक सजा या जानवरों के उत्पीड़न की प्रवृत्ति को रोकना है। पीएलवी मित्र कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि इस मामले को लेकर कई तरह के प्रावधान इस ऐक्ट में शामिल हैं। जैसे, अगर कोई पशु मालिक अपने पालतू जानवर को आवारा छोड़ देता है, या उसका इलाज नहीं कराता, भूखा-प्यासा रखता है तब ऐसा व्यक्ति पशु क्रूरता का अपराधी होगा। इसके अलावा अगर कोई किसी पशु को मनोरंजन के लिए अपने पास रखता है और उसके साथ क्रूरता का व्यवहार करता है तो वह भी अपराध है। ये सभी संज्ञेय और जमानती अपराध होते हैं, जिनकी सुनवाई कोई भी मैजिस्ट्रेट कर सकता है। ऐसे अपराधों के लिए कम से कम 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। साथ ही अधिकतम 3 साल तक की सजा होती है यदि कोई व्यक्ति इसी अपराध को दोहराता तो उसकी सजा अधिकतम 7 वर्ष हो सकती है। शिविर में लीगल एड क्लीनिक वीरेंद्र कुमार, रईसपाल,पी एल वी मित्र कुमार गुप्ता प्रेमचंद आशीष तिवारी उमेश दोहरे तथा अन्य ग्रामवासी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment