सुरसा\हरदोई। पर्यावरण संरक्षण को लेकर बृहद बृक्षारोपण महाअभियान की मुहिम को क्षेत्रीय लोग हाथों हाथ ले रहे हैं और अधिकाधिक पेड़ लगाने के लिए जुट गए हैं। ब्लाक सुरसा की 68 ग्राम पंचायतों में करीब एक लाख पौधे रोपे जाएंगे। वृक्षारोपण महाअभियान के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत हुंसियापुर के प्रधान बिपिन यादव व कमरौली प्रधान आरती द्विवेदी, मरसा प्रधान राजू यादव और गंगापुर प्रधान रामगोपाल द्विवेदी ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों मे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय मिश्रा व खंण्ड विकास अधिकारी रचना गुप्ता के साथ मिलकर संयुक्त रुप से ग्रामवन की स्थापना के साथ पौधे रोपित किए गए। 

प्रमुख प्रतिनिधि मिश्र ने उपस्थिति जनप्रतिनिधियों से कहा कि हम सब का संकल्प एक है, अधिकाधिक पौधरोपण और पेड़ बनने तक उनकी परवरिश करना। वृक्षारोपण कितना पुनीत कार्य है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह हमारे लिए प्राणवायु आक्सीजन उपलब्ध कराते हैं। बिना वृक्षों के जीवन की कल्पना करना बेमानी है। कार्यक्रम में सन्दीप मिश्रा, हर्षित द्विवेदी, ब्रजकिशोर यादव, राजू यादव, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post