हरदोई। रविवार देर शाम सर्कुलर रोड स्थित महेंद्र प्लाजा होटल में हरदोई युवा महोत्सव 2023 के पोस्टर का फर्स्ट लुक भव्यता से लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम में हरदोई युवा महोत्सव के आयोजक मंडल  एवं संयोजन टीम और  विभिन्न वरिष्ठ सहयोगी उपस्थित रहे। पोस्टर के फर्स्ट लुक की लॉन्चिंग युवा समाजसेवी धीरज वर्मा एवं मिलन मिश्रा की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरदोई युवा महोत्सव द्वितीय बेहद भव्यता के साथ आयोजित होने जा रहा है। 

इस वर्ष इस बात का विशेष प्रयास किया जाएगा कि हरदोई युवा महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को विभिन्न बड़े स्तर के आयोजनों में भी प्रतिभाग करने का अवसर दिलाया जाय साथ ही उत्तरप्रदेश एवं अन्य राज्यों के प्रतिभागियों को भी मंच मिले इस बात का ध्यान दिया जाएगा एवं बताया कि जल्द ही वृहद स्तर पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा जिसमें कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा एवं ऑडिशन की जानकारी दी जाएगी प्रतिभागियों को विशेष  द्राफी के साथ कैश प्राइज  भी रखा जाए यह कोशिश रहेगी। इस अवसर पर युवा समाजसेवी मिलन मिश्रा ने आयोजकों एवम सयोजको के प्रयास और हौसले की सराहना की तो वही युवा समाजसेवी धीरज वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आयोजक मंडल के अंशु गुप्ता , अभय शाह , सुमित श्रीवास्तव ,मुख्य सहयोगी दीपक कपूर ,धर्मेंद्र गुप्ता ,संदीप गुप्ता , दिलीप गुप्ता , कृष्णकांत गुप्ता, नवल किशोर, मोहित कुमार सहित सयोंजक मण्डल से शुभांकर ,ऋषभ ,आरव, निर्भय, समीर , शिवाय , जॉय , प्रियांशु , प्रखर , नीलांशी , शुभम, रजत , जतिन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post