- हरदोई-शाहजहांपुर हाई-वे पर कौढ़ा के पास हुआ हादसा
हरदोई। हरदोई-शाहजहांपुर हाई-वे पर कौढ़ा गांव के पास दवा लेने जा रहे राहगीर को तेज़ रफ्तार बाइक टक्कर मारते हुए काफी दूर जा गिरी। इस हादसे में ज़ख्मी हुए राहगीर की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। गांव वालों ने बाइक को अपने कब्ज़े में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि कोतवाली देहात के कौढ़ा गांव निवासी 45 वर्षीय सियाराम रविवार की सुबह घर से दवा लेने की बात कह कर निकला था। वह सड़क पार कर रहा था,इसी बीच शाहाबाद की तरफ से आ रही तेज़ रफ्तार बाइक सियाराम को टक्कर मारते हुए काफी दूर जा गिरी।इस हादसे में राहगीर सियाराम और बाइक सवार 18 वर्षीय प्रदीप पुत्र साधूराम निवासी सुंदरपुर थाना बेहटा गोकुल दोनों बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां सियाराम की मौत हो गई। जबकि प्रदीप का इलाज चल रहा है। हादसे का पता होते ही वहां पहुंचें गांव वालों ने बाइक को अपने कब्ज़े में ले लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। बताते हैं कि खेती-किसानी करने वाले सियाराम के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा दो बेटे सूरज और मोहित के साथ एख बेटी रामेश्वरी है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
Post a Comment