सुरसा\हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के वैशपुर गांव में शनिवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नगदी सहित करीब डेढ़ लाख रूपए के जेवरात चोरी कर लिए।घटना की जानकारी होते ही लोगों ने चोरों की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वैशपुर गांव निवासी मायाराम पुत्र पृथ्वी पाल चंदीगंढ में परिवार सहित रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। गांव में बूढ़ी मां राम श्री रहती हैं।जैसा की राम श्री ने बताया की शनिवार रात खाना खाकर वह सो गई। मध्य रात्रि में उनको घर में चलकदमी सुनाई दी।जब वह उठी तो किसी अज्ञात व्यक्ति को मकान के सामने जाते देखा ।तो पड़ोसियों को आवाज दी। लोगो ने चोर को इधर-उधर तलाश किया लेकिन सफलता नहीं मिली।राम श्री ने बताया की घर के अंदर अलमारी खुली पड़ी थी।जिसमें उनकी बहू के साथ रखा दो बिटियों की तीन जोड़ी गुलशन पटटी तीन जोड़ी नाकं की बेहसर तीन जोड़ी पायल एक जोडी झाला एक जोड़ी कमर बिछुआ आदि जेवरात चोरी किए जा चुके थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज करते हुए।जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment