- घाट पर नियमित व्यापक सफाई कराये और कूड़ा-करकट घाट से दूर डलवायें:-डी0एम0
- रात्रि में रोशनी के लिए घाट पर जनरेटर की व्यवस्था करायें:- मंगला प्रसाद सिंह
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ तहसील बिलग्राम में राजघाट का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर घाट की सफाई व्यवस्था खराब मिलने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी बिलग्राम को निर्देश दिये कि राजघाट पर गंगा जल लेने वाले शिव भक्तों की संख्या को ध्यान में रखते हुए घाट पर नियमित व्यापक सफाई कराये और कूड़ा-करकट घाट से दूर डलवायें।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ नाव से जाकर स्थान करने वाले दूसरे घाट का निरीक्षण किया तथा उप जिलाधिकारी बिलग्राम को निर्देश दिये कि शिव भक्तों की सुविधा एवं रात्रि में रोशनी के लिए जनरेटर की व्यवस्था करायें तथा स्वास्थ्य, पंचायत, पुलिस विभाग के कैम्प में घाट पर लगवायें।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिये कि श्रद्वालुओं के शुद्व पेयजल की व्यवस्था हेतु घाट पर पर्याप्त हैण्ड पम्प लगवायें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए दिन-रात के लिए रोस्टर बनाकर पुलिस कर्मियों की डियुटी लगायें। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, कानूनगो, लेखापाल आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment