पिहानी\हरदोई। जूनियर हाई स्कूल बंदरहा में बरसात के कारण पानी भरने से बाउंड्री गिरने से स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा बबली 11वर्ष और उसकी बहन आशा उम्र 16 वर्ष पुत्री सर्वेश दब गई। पास में ही उसी स्कूल की रसोइया के पति चमकू पुत्र भोला नाली की सफाई कर रहा था। उसने ग्रामीणों की मदद से छात्राओं को काफी मशक्कत के बाद निकाला। छात्राओं को निकालने के प्रयास में चमकू भी घायल हो गया।
ग्रामीणों ने मौके पर एंबुलेंस और पुलिस को फोन करके सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से छात्राओं को पिहानी सीएससी भिजवाया। सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी शाहाबाद, तहसीलदार खंड शिक्षा अधिकारी, पिहानी रतन लाल, भी मौके पर पहुंचे।
गनीमत रही कि विद्यालय बंद होने के बाद यह हादसा हुआ नहीं तो अन्य बच्चे भी इसकी चपेट में आ सकते थे। मौके पर मेमोरियल हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सहायक अध्यापक आशीष मिश्रा भी पहुंचे।
Post a Comment