शाहाबाद। श्री रामलीला मेला समिति अध्यक्ष के अपने कोल्ड स्टोर प्रांगण में श्री रामलीला मेला पठकाना हेतु बैठक संपन्न हुई जिसमें आवश्यक विचार विमर्श किया गया और रामलीला मेला सहित कवि सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक के लिए आमंत्रित 34 रामभक्तों में 26 रामभक्त उपस्थित हुए और 26 नए पदाधिकारी शामिल हुए हैं।
बैठक में सभी के विशेष सहयोग एवं समर्थन के बल पर रामलीला को हर साल से बेहतर और आकर्षक कर दिखाने पर जोर दिया गया। समिति ने कहा कि रामलीला को शीघ्र शिखर पर ले जाएंगे। सभी ने कहा कि राम कृपा से उन्हें अब ऐसा अध्यक्ष मिला जो समिति के उत्थान के लिए निरंतर तत्पर है। समिति अध्यक्ष संजय मिश्रा बबलू ने बताया कि जल्द ही सभी पदाधिकारियों की विशेष बैठक कोल्ड स्टोरेज प्रांगण में होगी। जिसमें सभी नए एवं पुराने पदाधिकारी सम्मिलित होंगे और उसके बाद पूरे मनोयोग से समिति के सभी लोग प्रभु श्री राम की रामलीला के लिए कमर कस लेंगे। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थिति स्नेहीजनों का आभार व्यक्त किया और अगली बैठक में अवश्य उपस्थित होने का आग्रह किया।
Post a Comment