सवायजपुर\हरदोई। संकल्प का बीज कर्म का बीज है, सृजन से संवृद्धि तक पहुंचने के लिए किसी भी कार्य में संकल्प के साथ उत्साह, विश्वास और पुरुषार्थ का आंतरिक वर्चस्व होना चाहिए। मुझे गर्व है कि हमारे नेतृत्वकर्ता के रूप में विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू जी इस ईश्वरीय शक्ति से लैस है।
आज इसी संकल्प शक्ति का परिमाण है कि भारत सरकार ने नैमिषारण्य फर्रुखाबाद वाया हरदोई सवायजपुर रेल लाइन के सर्वे के लिए 56 लाख की राशि अवमुक्त कर दी है। यह रेल लाइन सवायजपुर विधानसभा के विकास की गति को नव पंख और ऊर्जा प्रदान करेगी। हमें विश्वास है कि विधायक के संकल्प और कर्मशीलता से यह रेल लाइन रिकॉर्ड समय के अंदर बनकर तैयार होगी।
Post a Comment