हरदोई। लव जिहाद के मामले में दलित युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने लव जिहाद के आरोपी युवक समेत दो नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।लव जिहाद का आरोपी रोशन अली हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर उसे मुंबई ले गया था।परिजनों के कहने पर उसने वापस लौटकर हिंदू रीति रिवाज से युवती के साथ शादी की थी।शादी के बाद वह युवती के साथ अपने गांव वापस लौटा और उसने हिंदू युवती के साथ धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया था।बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था।आज युवती के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने लव जिहाद के आरोपी युवक और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाली दिल्ली की युवती को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने के मामले में लव जिहाद के आरोपी रोशन अली और गांव के पूर्व प्रधान लाल मोहम्मद समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस को दी गई तहरीर में युवती के पिता ने कहा है कि वह लोग दलित बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं मूल रूप से वह मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और विष्णु नगर तिलक गार्डन नई दिल्ली में रहते हैं।रोशन दिल्ली में 830 बाजार के सामने मंदिर के बाहर फूल बेचता था,उसकी बेटी मंदिर में पूजा करने जाती थी वही मंदिर पर ही रोशन से फूल खरीदती थी।रोशन ने उसे बहला फुसलाकर बड़े बड़े सपने दिखाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया तथा उसकी बेटी का शारीरिक शोषण करने लगा।विगत 18 जून को रोशन उसकी बेटी को लेकर मुंबई चला गया।जानकारी वह बहुत दुखी हुआ और अपनी बेटी से कहा कि दिल्ली वापस आ जाओ हम तुम्हारा विवाह रोशन के साथ करवा देंगे।जिसके बाद दोनो 21 जून को वापस आ गए तब उसने और परिवार वालों ने 21 जून को कोठी झडेवाला मंदिर निकट करोल बाग बाजार दिल्ली में हिंदू रीति रिवाज से अपनी बेटी व रोशन का विवाह संपन्न करा दिया।जिसके बाद उसी दिन उसकी बेटी व उसका पति रोशन बेटी की ससुराल रामपुर मजरा उमरापुर थाना सुरसा जिला हरदोई चले आये, 6 जून को हिंदू संगठन बजरंग दल जिला हरदोई द्वारा उसको रोशन के फोन से ही बताया गया कि उसकी बेटी का धर्म परिवर्तन करके दिनांक 5 जून को विपक्षीगणों ने षडयंत्र रचकर उसकी बेटी का निकाह रोशन के साथ रोशन के परिवार की उपस्थिति में करा दिया गया है।जिसके बाद 7 जून को वह हरदोई आया और हिंदू संगठन बजरंग दल के लोगों से अपनी बेटी के बाबत संपर्क किया तब रोशन के मुस्लिम सम्प्रदाय का होने की उसे जानकारी प्राप्त हुई। पीड़ित युवती के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रोशन अली समेत दो नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
रोशन अली के हिंदू युवती के साथ निकाह करने के बाद बजरंग दल के विरोध और शिकायत के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था और मामले की जांच शुरू की थी।इस मामले में रोशन अली का कहना है कि उसने हिंदू रीति रिवाज से युवती के साथ शादी की थी वापस आने पर उसने अपने घर वालों के कहने पर युवती के साथ निकाह कर लिया है उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह ना तो युवती के घरवालों को और न ही अपने घरवालों को छोड़ना चाहता था।ऐसे में हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने वाले लव जिहाद के आरोपी रोशन अली के खिलाफ जांच के बाद युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
Post a Comment