संडीला/हरदोई। संडीला से अतरौली हाइवे का जिक्र आते ही मस्त साफ-सुथरी, चौड़ी और चकाचक सड़क पर भागती गाड़ियों की तस्वीरें हमारे दिमाग में दौड़ने लगती हैं। ऐसी सड़कें बनाने में बहुत सारा समय और करोड़ों रुपए खर्च होते हैं।लेकिन जब ऐसी किसी सड़क की भयावह तस्वीरें आपके सामने आ जाएं तो आप क्या कहेंगें।संडीला से अतरौली से गुजरने वाली रोड कुछ ऐसी ही है।बदहाल इतनी कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क।आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे।मीडिया पर इन दिनों इस बदहाल सड़क की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।आप भी देखिए और अंदाजा लगाइए कि आखिर राष्ट्रीय राजमार्ग की ऐसी हालत क्यों हो गई।काफ़ी किलोमीटर के इस सफर की शुरुआत ही जाम और टूटी सड़क से होती है।करोड़ों खर्च करने के बाद सड़क का नज़ारा माथे पर चिंता की लकीरें लाने वाला है।मुख्य सड़क से लेकर नगर की सड़क की बदहाली के कारण सुबह से शाम और रात तक यहां जाम की स्थिति रहती है।लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सुध नहीं ली है।इस सड़क पर रोजाना वीवीआईपी से लेकर आम लोग जाम में फंसते हैं।

लेकिन हालात नहीं बदल रहे हैं।सबकी गाड़ियां पानी भरे गड्ढे में गोते खाती है। लेकिन हालात नहीं बदल रहे हैं। दूसरी ओर सुरक्षा को लेकर भी हाईवे पर कोई खास बंदोबस्त नहीं किए गए हैं।यह सड़क नेशनल हाइवे का दर्जा रखती है।यहाँ रोड पर करीब सौ से अधिक गड्ढे हैं। जिसमें बरसात के समय में पानी भर जाने से मुसाफिरों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।अब तो ये तय कर पाना भी मुश्किल है। कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क।सण्डील से अतरौली और फिर भट पुर से नेशनल हाइवे पर सड़क को खोजना उतना ही मुश्किल है। जितना तलाब में मछली खोजना।ऐसा नहीं है कि यह मार्ग हाल में बना हो. इस सड़क का निर्माण कुछ साल पहले हुआ. स्थानीय लोग बताते हैं कि इसकी हालत ठीक थी।इतनी पुरानी सड़क को जब हाइवे में तब्दील किया गया।तो लोगों की आस जगी कि अब विकास का पहिया सरपट दौड़ेगा।लेकिन सड़क की वर्तमान हालत देख अब लोग मायूस हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post