•  पहले खाली पड़े मकान में लगाई थी फांसी, लेकिन टूट गया था फंदा

हरदोई। कहते हैं कि मौत जिस पल आनी है,उसी पल आएगी।आत्महत्या करने का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। युवक ने पहले तो अपने खाली पड़े मकान में फांसी लगाई, लेकिन तब फांसी का फंदा टूट गया। उसके बाद युवक ने वहीं पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।इसका पता होते ही उसके घर-परिवार में कोहराम मच गया।

बताया गया है कि साण्डी थाने के हूंसेपुर गांव निवासी सरनाम सिंह का बिल्हौर-कटरा हाई-वे पर भी एक मकान है। हालांकि वह बंद रहता है। रविवार की शाम को उसका 18 वर्षीय पुत्र नीरू किसी घरेलू बात पर खफा हो गया।वह उसी खाली पड़े मकान में पहुंचा, जहां उसने पहले तो फांसी लगा ली, लेकिन तब शायद उसकी मौत का वक्त नहीं हुआ था,तभी फांसी का फंदा टूट गया। फिर उसके बाद उसने तमंचे से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली।गोली की आवाज़ सुन कर आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। मकान में नीरू का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था,उसके हाथ में तमंचा था, वहीं पास में फांसी का टूटा हुआ फंदा लटक रहा था।सारे मामले को समझने में देर नहीं लगी।उसे आनन-फानन में उठा कर मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।इस बारे में एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह ने बताया है कि युवक ने आत्महत्या की है। पुलिस ने तमंचा बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post