• ईयरफोन लगा कर गाने सुनते हुए शौच के लिए जा रहा था युवक

हरदोई। घर से शौच के लिए निकला युवक कानों में ईयरफोन लगा कर गाने सुनते हुए रेलवे ट्रैक के किनारे चल रहा था,इसी बीच उधर से धड़धड़ाती हुई निकली ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी कट कर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्ज़े में ले लिया है।

बताया गया है कि बघौली थाने के कमोलिया गांव निवासी रामचन्द्र के 25 वर्षीय पुत्र रामनिवास की अभी 10 माह पहले ही शादी हुई थी। रामनिवास सोमवार की सुबह रोज़ की तरह घर से शौच के लिए निकला। वह कानों में ईयरफोन लगा कर मोबाइल से गाने सुनते हुए रेलवे ट्रैक के किनारे चलता हुआ जा रहा था। तभी अचानक उधर से धड़धड़ाती हुई ट्रेन निकली, रामनिवास उसकी चपेट में आ कर कट गया,उसकी वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई।इसका पता होते ही उसकी मां सावित्री और भाई सुजीत रोता-बिलखता हुआ रेलवे ट्रैक की तरफ दौड़ पड़ा। उसकी पत्नी का रोते-रोते काफी बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले लिया है। हादसे की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post