• लक्ष्य के अनुरूप कनेक्शनों की संख्या बढ़ाई जाए :- डी0एम0
  • कार्यदायी संस्थाओं को टीमें न बढ़ाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करेंः-एम0पी0 सिंह

हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जल निगम ग्रामीण की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कनेक्शनों की संख्या बढ़ाई जाए। सभी परियोजनाओं में सोलर सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। द्वितीय चरण की अवशेष 4 बोरिंग जल्द करायी जाए। तृतीय चरण की बोरिंग की प्रक्रिया में तेजी लायी जाए। बाउंड्री वाल बनाने की प्रक्रिया में तेजी लायी जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड में प्रतिदिन औसतन कम से कम 100 कनेक्शन अवश्य किये जायें। लापरवाही करने वालों की जवाबदेही निर्धारित की जाए। उन्होंने खराब प्रगति वाले विकास खण्डों के जूनियर इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। खराब प्रदर्शन करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को टीमें न बढ़ाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि 15 जून तक टीमों की पर्याप्त संख्या संख्या बढ़ाई जाए। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्ययोजना के अनुरूप कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले क्लस्टर हेड को चिन्हित किया जाए। 16 जून को सभी ठेकेदारों की एक बैठक बुलाई जाए। कार्य मे होने वाली समस्याओं को सूचीबद्ध करके उनका समाधान किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को द्वितीय व तृतीय चरण की कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण एके त्रिपाठी, सभी सहायक अभियंता, जूनियर अभियंता तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post