• विवाह के लिए खरीदी जाने वाली सामग्री आदि के टेण्डर पहले से करा लेंः-एमपी सिंह

हरदोई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के संबंध में डीएम कक्ष में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ऋृचा गुप्ता को निर्देश दिये कि नगरीय निकाय एवं विकास खण्डों पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के आवेदन 05 जुलाई 2023 तक जमा करायें।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 27 जून से 05 जुलाई 2023 तक प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन ईओ एवं बीडीओ 07 जुलाई 2023 तक कराकर सत्यापन आख्या जिला समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध करायेगें। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी, कोषाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सामूहिक विवाह के लिए खरीदी जाने वाली सामग्री, टेण्ड, कैर्ट्स आदि के टेण्डर आदि निर्धारित समय में करा लें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी कचंन भारती, पीडी गजेन्द्र प्रसाद, उपायुक्त उद्योग आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post