• दिनदहाड़े साली की हत्या करने वाला बहनोई अभी भी पकड़ से दूर
  • पाली थाने के निज़ामपुर में दिनदहाड़े की गई थी साली की हत्या

पाली। दिनदहाड़े गोरी मार कर साली की हत्या करने वाला बहनोई अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। जबकि पुलिस ने नामज़द किए गए उसके पिता और भाई को गुरुवार को चौथे दिन गिरफ्तार कर लिया। दावा किया जा रहा है कि हत्यारा बहनोई को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बताते चलें कि सोमवार को पाली थाने के निज़ामपुर में मेंहदी हसन की बेटियां शहर बानों और यास्मीन बाग़ गई हुई थी। इसी दौरान उसका दामाद यास्मीन का पति नसरुद्दीन वहां पहुंच गया। उसने तमंचे से पत्नी यास्मीन और साली शहर बानों के ऊपर दिनदहाड़े गोली चला दी। जिससे शहर बानों की मौत हो गई थी और यास्मीन ज़ख्मी हुई थी। इस मामले में मेंहदी हसन ने अपने दामाद नसरुद्दीन, उसके पिता बद्दन उर्फ बदरुद्दीन और भाइयों शमशुद्दीन व मुन्ना उर्फ नूरुद्दीन के खिलाफ धारा 34/120-बी/302/307/504 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देश पर गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें तैयार की गई थी। उसके बाद से ही पुलिस पूरी तरह से एक्शन में थी। उसने गुरुवार की सुबह रत्नापुर रोड से नसरुद्दीन के पिता बद्दल उर्फ बदरुद्दीन और भाई मुन्ना उर्फ नूरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में एसएचओ राजकुमार पाण्डेय के अलावा एसआई अनिल कुमार व कांस्टेबिल विजेन्द्र कुमार और मोहित (प्रथम) शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post