- काफी समय से चल रहा था वांछित
हरियावां/हरदोई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जुर्म पर रोकथाम लगाने के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी के ई पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस टीम द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्त मेवाराम पुत्र रामदास निवासी मोहल्ला सुभाष नगर थाना कोतवाली शहर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेवाराम पुत्र रामदास निवासी मोहल्ला सुभाष नगर ने अपने साथियों के साथ अपना नाम बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर कर बीती 13 जून को क्षेत्र के पीला महुआ स्थित इंडियन बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर 1लाख 40 हजार रुपए निकाल लिए थे इसके संबंध में बैंक कर्मियों की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त मेंवाराम पुत्र रामदास को थाना क्षेत्र के अरुआ तिराहे के पास से गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया वांछित अभियुक्त के खिलाफ शाखा प्रबंधक के द्वारा धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसकी तलाश की जा रही थी मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई है।
Post a Comment