- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग नितिन अग्रवाल द्वारा पिछले माह मई में जनपद हरदोई के नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदगणों के साथ अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, हरदोई की उपस्थिति में जनपद हरदोई के नगर पालिका परिषद के कार्यों की समीक्षा बैठक
हरदोई। पिछले माह मई में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) , आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में जनपद हरदोई के नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदगणों के साथ नगर पालिका परिषद के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। उक्त बैठक में नितिन अग्रवाल द्वारा जनपद हरदोई के वार्डो में आमजनों की मूलभूत समस्याओं पर बिन्दुवार चर्चा करते हुए उनके निस्तारण और भविष्य की कार्य योजनाओं को तैयार किये जाने के निर्देश बैठक में उपस्थित अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, हरदोई को दिया गया।
बैठक में अग्रवाल ने निर्देश दिया था कि 20 दिनों में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सभी वार्डो के नालों / नालियों की सफाई व्यवस्था कर दी जाय। एक सप्ताह के अन्दर वार्डो में जलापूर्ति की व्यस्था सुचारू रूप से कर दी जाय। 15 दिन के अन्दर प्रधानमंत्री आवास से सम्बन्धित अवशेष कार्यों को पूर्ण करा दिया जाय। वार्डों में फागिंग मशीनों द्वारा दवाओं से छिड़काव किया जाय। नितिन अग्रवाल जी ने यह भी निर्देश दिये थे कि घरो से कूड़ा हटाने एवं सड़को / नालियों की साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाय । एक सप्ताह के अन्दर सभी वार्डों का सर्वे कराकर मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था को ठीक कराया जाय और सभी वार्डों में जनहित से सम्बन्धित मार्गों के
निर्माण / मरम्मत किये जाने की जानकारी / सूची भी उपलब्ध करा दी जाय। उक्त बैठक के दौरान जनहित से सम्बन्धित उपरोक्त समस्त बिन्दुओं पर अपेक्षित कार्यवाही कराते हुए कृतकार्यवाही की सूचना से मंत्री जी को एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं सभासदगणों को भी सूचित कराने हेतु अग्रवाल ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, हरदोई को निर्देशित किया गया था।
उक्त के अतिरिक्त उपरोक्त बैठक में जनहित से सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद हरदोई को अग्रवाल जी द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराये जाने हेतु जिलाधिकारी हरदोई को भी अपने स्तर से प्रभावी अनुश्रवण कर कृत कार्यवाही / अद्यतन स्थिति की जानकारी दिये जाने का निर्देश दिया गया है।
Post a Comment