हरदोई। शासन द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालयों मे कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का एनआईसी लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से आनलाइन नवीन विद्यालय के लिये अनुबन्ध हेतु अंशकालिक अनुदेशकों के अनुबन्ध नवीनीकरण का चरणबद्व कार्यक्रम जारी किया गया है। जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ विनीता ने बताया कि प्रथम चरण मे 6 से 12 जून तक 100 से कम नामांकन वाले उप्रावि मे कार्यरत अनुदेशको की सूची तथा 100 से अधिक नामांकन वाले विद्यालयों में रिक्तियों का आनलाइन प्रदर्शन किया जायेगा। इसी प्रकार 7 जून से 10 जून तक 100 से कम नामांकन वाले उप्रावि मे कार्यरत अंशकालिक अनुदेशको द्वारा आनलाइन अधिकतम 5 विद्यालयों का विकल्प भरे जायेगें। 7 से 11 जून तक खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा आनलाइन आवेदन मे अंकित विवरण का सत्यापन कर अग्रसारण किया जायेगा। 15 जून तक अंशकालिक अनुदेशकों के अनुबन्ध नवीनीकरण सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
द्वितीय चरण मे 16 से 26 जून तक 100 से अधिक नामांकन वाले उप्रावि मे कार्यरत अनुदेशकों की रिक्तियों का आनलाइन प्रदर्शन, 18 से 21 जून तक 100 से अधिक नामांकन वाले उप्रावि मे कार्यरत अंशकालिक अनुदेशक द्वारा आनलाइन 5 विद्यालयों का विकल्प भरा जाना, 18 से 22 जून तक खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्रों मे अंकित विवरण का सत्यापन कर अग्रसारण 25 जून सायं 6 बजे तक अंशकालिक अनुदेशकों के अनुबन्ध नवीनीकरण सूची का प्रकाशन किया जायेगा। तृतीय चरण मे 26 से 28 जून तक एक ही विषय के 2 अंशकालिक अनुदेशकों द्वारा पारस्परिक सहमति के आधार पर आनलाइन आवेदन किया जायेगा। 26 से 29 जून तक खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा आनलाइन आवेदन पत्रों में अंकित विवरण का सत्यापन कर अग्रसारण तथा 30 जून सायं 6 बजे तक अंशकालिक अनुदेशकों की पारस्परिक विद्यालय परिवर्तन के उपरान्त सूची का प्रकाशन किया जायेगा। उन्होंने जनपद के उप्रावि मे कार्यरत समस्त अनुदेशकों से कहा है कि निर्धारित चरण मे बेवसाइट http//samagrashikshaup.upsdc.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन पूर्ण करें।
Post a Comment