हरदोई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रवक्ता आनंद द्विवेदी द्वारा प्रशिक्षुओं की सहायता से पूर्व में रोपित किये गए औषधीय पादप उपवन का शुभारंभ प्राचार्य डा.योगेंद्र सिंह ने किया। इस उपवन में अभी तक लगभग बीस जातियों के औषधीय पौधे रोपित किए जा चुकें हैं। 

प्राचार्य ने बताया कि अगर कोई संस्थान,कालेज या स्कूल अपने यहां औषधीय उपवन रोपित करने में कोई मदद चाहते हो,तो डायट से संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही नवाचार के तहत एक पहल 'अंकुर' की शुरुआत आनंद द्विवेदी द्वारा की गयी है। जिसमे प्रशिक्षुओं द्वारा इकठ्ठा कर लाए गए बीजों को सभी ने बोया। जिसका मुख्य उद्देश्य है कि जिन फलों एवं सब्जियों को रोज़ खाते हैं, उनके बीजों को इधर उधर न फेंककर डायट को सौंपे,ताकि उनसे पौधे उगाए जा सकें। यह पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। इस पहल के माध्यम से आमजन से यह भी अपील है कि फलों को खाकर उनके बीज़ इधर-उधर न फेंककर डायट में दें दे। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं और डायट स्टाफ द्वारा सम्मिलित रूप में प्रर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ ली,साथ ही प्रशिक्षुओं द्वारा कैंपस की साफ़-सफाई भी की गयी। भाषण एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन प्रशिक्षुओं के लिए किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रविंद्र कुमार चौधरी, द्वितीय स्थान नितेश कुमार तथा तृतीय स्थान रचित श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनिका सिंह, द्वितीय स्थान दीपांशी एवं तृतीय स्थान अनुपम कुमारी व दीप्ति मिश्रा को सम्मिलित मिला। प्राचार्य डा.योगेंद्र सिंह ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए वृक्षों का महत्व बताया और पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौधे/वृक्ष लगाने का आग्रह किया। इस अवसर पर समस्त प्रवक्ता एवं स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post