हरदोई। विश्व पर्यावरण दिवस पर विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग ने वृक्षारोपण किया।विभाग संयोजक शिवम सिंह ने बताया प्रकृति के प्रति समर्पण भाव रखने और उसके संरक्षण के लिए हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। प्रशासन के साथ साथ व्यक्तिगत रूप से भी इस दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। हमारे आसपास के नदी , तालाबों, जंगलों,पहाड़ों,पशु-पक्षियों,मिट्टी इत्यादि का संरक्षण करना,ग्लोबल वॉर्मिंग और जलवायु परिवर्तन से लोगों को जागरूक करना और प्रदूषण रोकने के लिए कदम उठा कर लोगों को उसमें सम्मिलित करना पर्यावरण संरक्षण के ही कार्य माने जाते हैं। 

इसलिए विश्व के हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाना चाहिए और जब तक पेड़ बड़ा ना हो जाए उसकी बच्चों की तरह देखभाल भी करें हमारा दायित्व बनता है एक पेड़ तो अवश्य लगाएं जब हम फलदार वृक्ष लगाते हैं जैसे अगर पाकड़ का पेड़ लगाया तो हमारे पक्षियों को भोजन मिलता है इसी प्रकार जामुन के वृक्ष से इंसानों और पक्षियों को फल मिलता है।अशोक गुप्ता ने सभी से निवेदन किया अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगाएं और उनकी सेवा करें।इस मौके पर नगर संयोजक बबलू लाहोरी सह संयोजक सोमपाल वर्मा संरक्षक कमलेश कुमार सिंह,डॉक्टर ठाकुर, संतोष, रोहित बजरंगी गुड्डू वर्मा, मुकेश राठौर देवेश त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।आज नर्मदा स्थल पर विहिप के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कराया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post