विशेष संवाददाता - नवनीत कुमार 'राम जी

पिहानी\हरदोई। क्षेत्र  इन दिनों भयंकर गर्मी की चपेट में हैं। पारा 45 डिग्री को भी पार करता जा रहा है जिसके कारण मानव सेहत पर कई गंभीर दुष्प्रभावों का जोखिम हो सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी के डॉक्टर कहते हैं,जून के इस महीने में लू लगने से लेकर फूड पॉइजनिंग जैसी समस्याओं का जोखिम काफी अधिक देखा जाता रहा है। सभी लोगों के लिए जरूरी है कि आप अपनी सेहत के ख्याल रखें, धूप-गर्मी से बचाव करते रहें, क्योंकि कुछ मामलों में इसके कारण गंभीर और जानलेवा समस्याओं का खतरा भी हो सकता है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ वैभव जयसवाल ने भी सभी लोगों को इन दिनों में बढ़ रहे लू और गर्मी के कारण फूड पॉइजनिंग के जोखिमों से बचाव करते रहने की अपील की है। उनका कहना है कि बच्चों में इस तरह के जोखिम अधिक हो सकते हैं, इसलिए माता-पिता सुनिश्चित करें कि न सिर्फ आपके बच्चों, बल्कि स्वयं भी गर्मी से बचाव करें और भोजन से संबंधित सावधानियों का विशेष ध्यान रखें।थोड़ी सी सावधानी बरतकर लू लगने के कारण होने वाली समस्याओं से बचाव किया जा सकता है। 

बड़ा चौराहा के डाक्टर मीशम ने कहा कि आप या कोई अन्य व्यक्ति, लू लगने के कारण होने वाले लक्षणों का अनुभव कर रहा है तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं। चक्कर आना, जी मिचलाना, अत्यधित प्यास लगना, पेशाब कम होना, हांफना या दिल की धड़कनों का तेज होना और सिरदर्द, जैसे लक्षण बताते हैं कि आपको लू लगी है। इनपर तुरंत ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।

  • भोजन से संबंधित सावधानियों का रखें ध्यान - अधीक्षक डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव ने  बताया कि इन दिनों में सभी लोगों के लिए भोजन से संबंधित सावधानियों का ध्यान रखना भी बहुत आवश्यक है। ऐसा करके आप बीमारियों से बचाव कर सकते हैं। पहले तो स्वस्थ-पौष्टिक और ताजी चीजों का ही सेवन करें साथ ही दिनभर में कम से कम 3-4 लीटर पानी जरूर पीना सुनिश्चित करें।

तेज धूप के समय खाना पकाने से बचें।

खाना पकाने के क्षेत्र को हवादार रखें। खिड़कियां-दरवाजे खोलकर रखें।

शराब-चाय, कॉफी या कॉर्बोनेट पेय पदार्थों का अधिक सेवन न करें। 

अधिक प्रोटीन वाली चीजें या फिर बासी भोजन से बचाव करें।

अगर आपको पेट खराब होने-दस्त जैसी दिक्कतों का अनुभव हो रहा है तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

  • लू लग जाने क्या कहते हैं डॉक्टर मुजाबिर हुसैन जैदी

कस्बे के चिकित्सक मुजाबिर हुसैन जैदी कहते है कि अगर आपको लू लग गई है तो तुरंत डॉक्टरी मदद लें जिससे इससे लक्षणों को बिगड़ने से बचाया जा सके। डॉक्टर द्वारा सुझाई गई दवाओं के साथ कुछ और बातों का ध्यान रखकर भी आप जोखिमों को कम कर सकते हैं। 

छायादार या वातानुकूलित स्थान में रहे। अगर आपके घर में एयर कंडीशनिंग नहीं है, तो किसी ऐसी जगह पर रहें जहां ठंडक हो।

ठंडा पानी से स्नान करें।

अधिक मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करें। क्योंकि पसीने के माध्यम से शरीर से सोडियम अधिक निकल जाता है इसलिए ओआरएस या फिर नमक-चीनी पानी का घोल पिएं।

मीठी पेय या कोल्ड ड्रिक्स न पिएं। 

हल्के भोजन का ही सेवन करें। सुनिश्चित करें भोजन अच्छे से पका और ताजा हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post