- किसानों के धरना-स्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों के न पहुंचने के चलते किसानों ने लखनऊ के लिए किया कूच।
बेनीगंज/हरदोई। किसान शक्ति महासभा बैनर तले सोमवार को गुटके पदाधिकारियों सहित सैकड़ों किसानों ने किया एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन। धरना प्रदर्शन में प्रशासन की ओर से समय पर न पहुंचने के चलते किसानों ने लखनऊ के लिए पैदल किया कूच। बता दे संगठन द्वारा पूर्व में उठाए गए मुद्दों का त्वरित निस्तारण न होने के चलते विकासखंड अहिरोरी के ग्राम पंचायत गोंडाराव बाजार परिसर में संगठन ने एक दिवसीय किया धरना-प्रदर्शन।
पंचायत की अध्यक्षता कर रहे प्रमुख महासचिव उत्तर प्रदेश मोहित तिवारी ने किसानों की 15 बिंदुवार समस्याओं का जिक्र किया। बताया है पंचायत में प्रशासन की ओर से समय से कर्मचारियों-अधिकारियों के समय पर न पहुंचने से किसानों ने लखनऊ के लिए कूच किया। पुलिस प्रशासन एस.ओ. बघौली ज्ञानेंद्र दुबे,एस.एच.ओ. बेनीगंज सुनील दत्त कौल सहित भारी पुलिस बल के साथ बरौली बाजार में हम सब किसानों को रोका। मौके पर नायब तहसीलदार आभा चौधरी ने पहुंचकर ज्ञापन रिसीव किया। एक सप्ताह में किसानों की शिकायतों का निस्तारण का भरोसा दिलाया।जिला प्रभारी हरदोई जगरूप भारती ने संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अहिरोरी रंजीत की गिरफ्तारी को लेकर बघौली पुलिस प्रशासन की तानाशाही रवैया पर उठाए सवाल।
प्रदेश अध्यक्ष नीरज शुक्ला ने बताया प्रशासनिक अधिकारियों की हीला हवाली के चलते किसानों को समय से न्याय नहीं मिल पा रहा है। दिए गए ज्ञापन में बिंदुवार समस्याओं को एक-एक कर गिनाया। किसानों व ग्राम सभाओं की जमीनों पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा को लेकर व सरकारी गल्ले की दुकान, आवास,सहित बैंकों में हो रही अनियमितताओं की भी बात कही है।ग्राम रोहापार में अराजक तत्वों द्वारा गाटा संख्या 1201 व 1202 पर कब्जा कर रखा है जिसको तत्काल हटवाया जाए। ज्ञापन लेने पहुंचे नायब तहसीलदार आभा चौधरी ने किसानों को भरोसा दिलाया जल्द ही समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों किसान भाई उपस्थित रहे।
Post a Comment