हरदोई। ब्लॉक हरियावा की ग्राम पंचायत बिजगवां में कैच द रेन 3.0 कार्यक्रम पर युवाओं, स्थानीय लोगों के साथ जल चर्चा, जल संवाद का आयोजन  कर वर्ष जल संचयन के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक वासियों को वर्षा जल संचयन, जल की उपयोगिता, जल बचाने के उपाय, जल संरक्षण के विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई । उपस्थित ब्लॉकवासियों ने जल चर्चा में सक्रियता से भाग लिया। 

सभी ने अपने प्रयासों और अपने विचारों को साझा किया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक हरियावा के ग्राम पंचायत बिजगवां के भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री आदरणीय प्रमोद कुमार सिंह जी, और मनोज कुमार सिंह, अंकित, शिवांशु, अर्पित शर्मा, अन्नू गुप्ता, अभिषेक सिंह, चौधी गौतम जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अगुवाई नमामि गंगे परियोजना के स्पेयरहेड भवानी प्रसाद शर्मा द्वारा युवा मण्डल बिजगवां के सहयोग से किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post