- लक्ष्य के अनुरूप व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालय का कार्य कराया जाएः-जिलाधिकारी
हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि भुगतान में किसी भी प्रकार की अनियमितता न बरती जाए। लक्ष्य के अनुरूप व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालय का कार्य कराया जाए। सभी खण्ड विकास अधिकारियों से कार्य के उपरांत पूर्ण संतृप्तीकरण का प्रमाणपत्र लिया जाए। बीडीओ पंचायत सहायकों के साथ नियमित बैठक करें।
खराब प्रगति वाले ग्रामों की सूची बनाएं। लोगों को प्रेरित करने के लिए ग्राम प्रधानों, बीडीसी व अन्य जनप्रतिनिधियों का साथ लिया जाए। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। ग्रामों की आबादी के अनुसार सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। तैनाती में पूरी तरह से निष्पक्षता बरती जाए। स्थानांतरित कर्मियों को तत्काल कार्यमुक्त किया जाए। योजनावार प्रत्येक ग्राम पंचायत की रैंकिंग की जाए। अच्छे ग्राम प्रधानों व सचिवों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने बीडीओ गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या को लेकर तत्काल कार्रवाई करें। इस संबंध में ग्राम प्रधानों व अन्य जनप्रतिनिधियों से जानकारी लेते रहे। सभी अधिकारी आइजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण ससमय व गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पिहानी, पीडी, डीपीआरओ, वरिष्ठ कोषाधिकारी कंचन भारती, समस्त बीडीओ, ग्राम प्रधान बांसा व खजूरमई आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment