हरदोई। जिला गंगा समिति के तत्वावधान में गंगा घाट तेरा पुरसौली एवं सांडी पक्षी विहार में पर्यावरण दिवस मनाया । इस अवसर पर वृक्षारोपण, पर्यावरण शपथ, गंगा घाट की स्वच्छता एवं श्रमदान तथा जन जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने, आम जनमानस को अपनी सहभागिता से मिशन लाइफ के लक्ष्य को पूर्ण करने एवं पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया गया। 

पर्यावरण दिवस के अवसर पर सांडी पक्षी विहार में  प्रभागीय निदेशक वन विभाग शशिकांत अमरेश ने वृक्षारोपण, गोष्ठी का आयोजन कर पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु आम जनमानस से अपील की। । जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, अश्वनी कुमार मिश्र ने जिला गंगा समिति की अगुआई में पर्यावरण के लिए जागरूक करने हेतु गंगा ग्रामों एवं आसपास के ग्रामों में रैली निकाल कर स्लोगन के माध्यम से लोगों के बीच में जनजागरूकता बढ़ाई। कार्यक्रम में रेंजर ऑफिसर, स्पेरहीड सदस्य कैलाश चंद्र, जितेंद्र कुनार, अनुभव, आशुतोष, विपिन राजपूत, संदीप के नेतृत्व में  गंगादूत सुबी, सीबी, दीपिका, संहिता, नेहा, गायत्री आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post