कछौना\हरदोई। उपखंड अधिकारी ने मीटर रीडर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विद्युत मीटर बिल चेकिंग के दौरान मीटर रीडर अपना परिचय पत्र अवश्य रखें। सबसे पहले उपभोक्ता को अपना पहचान पत्र अवश्य दिखाएं। चेकिंग के दौरान बातचीत सौम्य होनी चाहिए। रोस्टर के अनुसार उपभोक्ताओं के घर वाणिज्यिक प्रतिष्ठान पर अवश्य पहुंचे। किसी तरह से आर्थिक लेन देन न करें। शिकायत मिलने पर ठोस कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। प्रत्येक मीटर रीडर प्रतिदिन संबंधित उपकेंद्र पर उपस्थित अवश्य दर्ज कराएं।
कुछ शिकायतें मिल नहीं मीटर रीडर घर पर बैठकर गलत तरीके से बिलिंग फीड कर रहे हैं। जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। मीटर रीडर के समय उपभोक्ता को भ्रम में न डाले। डराकर अवांछनीय अनुचित लाभ न लें। शिकायत मिलने पर ठोस कार्यवाही की जाएगी। उपखंड अधिकारी इंजीनियर मोहम्मद शाबान ने मीटर रीडर को आवश्यक टिप्स दी। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी मीटर रीडर मौजूद है। मीटर खराब होने पर विद्युत उपकेंद्र को तत्काल सूचना दें। घरेलू व वाणिज्य विद्युत उपभोक्ताओं के लगे विद्युत मीटर रीडर रीडिंग विभागीय कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से बेहतर सर्विस से विभाग के प्रति उपभोक्ताओं में विश्वास का इजाफा होता है। वही राजस्व में बढ़ोतरी होती है।
Post a Comment