• बाइक सवार पति पत्नी और साली से की थी लूट। 

हरदोई। सुरसा पुलिस ने दो सप्ताह पूर्व हुई लूट का खुलासा किया है। पत्नी और साली के साथ ससुराल जाते समय लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया था। एएसपी ने मौके पर पहुंचकर जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। स्वाट सर्विलांस और एसओजी की मदद से पुलिस ने घटना का खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने नगदी और लूट का समान बरामद किया है। 

बताते चलें कि लोनार थाना क्षेत्र के नसौली डामर निवासी अंकित कुमार 8जून को बाइक से अपनी ससुराल सुरसा के बाहरैया जा रहा था। जिस पर उसकी पत्नी और साली सवार थी, जब वह शारदा नहर पुल पर कमरौली व भीठा के मध्य पहुंचा तो दो युवकों ने उसका पीछा किया और बाइक में टक्कर मार दी। फिर लुटेरे तमंचे के बल पर बाइक सवार महिलाओं के कुंडल,झुमके,दो मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो गए। एएसपी नृपेंद्र कुमार समेत पुलिस बल ने घटनास्थल का जायजा लिया और घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए। जिसको ध्यान में रखते हुए सुरसा पुलिस ने स्वाट,सर्विलांस और एसओजी की मदद से लूट की घटना का खुलासा किया है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पेंग पुल से मझिला पुल की तरफ आ रहे दो लुटेरों को सुरसा के बौसरा पुल से गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने पूछताक्ष में अपना नाम जहीम पुत्र नसीर निवासी सुंदरवल थाना फूलबेहड़ जनपद लखीमपुर व अभिषेक सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी कोरैया थाना कोतवाली शहर जनपद लखीमपुर बताया है। जिनके पास से पुलिस ने सोने के कान का टप्स,पायल चांदी, लूटे हुए माल को बेचकर प्राप्त 7400रूपये नगदी,दो मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक और दो तमंचे 315 व 12 मय दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। लुटेरों ने बाइक जनपद सीतापुर के लहरपुर से 20दिन पहले लूटी थी। जिसके संबंध में थाना लहरपुर में मुकदमा दर्ज है,जिसको पुलिस ने बरामद किया है। 

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 8जून 2023 को हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। लोनार थाना क्षेत्र का युवक अपनी पत्नी और साली के साथ सुरसा के बहरैया ससुराल जा रहा था। इसी बीच शारदा नहर पुल के पास बाइक सवार लुटेरों ने पीछे से टक्कर मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें सुरसा पुलिस ने स्वाट,सर्विलांस और एसओजी टीम की मदद से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। स्वाट और एसओजी टीम को जल्द खुलासे के लिए 10-10 हजार का इनाम देकर पुरस्कृत किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post