हरदोई। जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन तथा उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का जन सामान्य मे इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु सभी तहसील/विकास खण्ड स्तर पर स्वालम्बन कैम्पों का निर्धारित तिथियों मे आयोजन किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि 12 जुलाई 2023 को विकास खण्ड सुरसा मे कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इसी तहर 26 जुलाई को विकास खण्ड अहिरोरी, 09 अगस्त बावन, 23 अगस्त सण्डीला, 13 सितम्बर टड़ियावां, 27 सितम्बर भरखनी, 11 अक्टूबर भरावन,, 25 अक्टूबर बेहन्दर, 8 नवम्बर हरियावां, 22 नवम्बर कछौना, 13 दिसम्बर कोथावां तथा 27 दिसम्बर को विकास खण्ड पिहानी मे कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post