• बिजली समय से न मिल पाने से ग्रामीण हुए परेशान-योगी सरकार के दावे को बताया हवा-हवाई। 

कोथावां/हरदोई। जून माह की तपती हुई गर्मियों में विद्युत आपूर्ति समय से न आने के चलते कई गांव के ग्रामीणों को दिक्कतों का दंश झेलना पड़ रहा है। योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे की बिजली देने की बात भी हवा हवाई साबित हो रही है। हम बात कर रहे हैं मल्हेरा विद्युत पावर हाउस की। बता दें हुलास पुर गांव के अनिल पाल,महेंद्र शर्मा,मनोज कुमार,प्रेम चंद्र वर्मा,सोनू कुमार,अभिषेक पाल,महेंद्र वर्मा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया है लगभग 20 दिनों से मल्हेरा विद्युत पावर हाउस से आने वाली विद्युत सप्लाई समय से न आने के चलते हम लोग काफी परेशान हैं। 18 घंटे में एक दो घंटे लाइट मिल पा रही है लो वोल्टेज की भी समस्या है। 

जिम्मेदारों से कहने के बावजूद भी उनका इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। जिसका दंश हम लोगों को झेलना पड़ रहा है। घरों में लगे बिजली उपकरण फ्रिज, पंखा,कूलर,समर का भी उपयोग नहीं हो पा रहा है। कटनी बिजली की भी भरमार से घरों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग  पसीना बहा रहे हैं। उपरोक्त मामले पर  एसडीओ संडीला का कार्यभार देख रहे दिवाकर यादव ने बताया मल्हेरा पावर हाउस कि समस्या एक डेढ़ महीने में खत्म हो जाएगी। सर्वे जांच हो चुकी है। नया फिटर रखवा दिया जाएगा जिससे उपभोक्ताओं को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post