• राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद। 
  • मंत्री अग्रवाल के साथ शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाए जाने का सभासदों ने लिया संकल्प। 

हरदोई। पालिका सभागार में पालिका परिषद हरदोई के नई बोर्ड की पहली बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।  लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियों को दो बार चेताया जाए उसके बाद कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी सभासदों को आश्वस्त किया कि हरदोई नगर पालिका को उत्तर प्रदेश के मानचित्र पर आदर्श नगर पालिका बनाए जाने के लिए वह हर संभव सहयोग देंगे। 

उन्होंने कहा कि स्वच्छ व सुंदर शहर को बनाना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी सभासदों से भी अपील की कि वह अपने अपने वार्ड को सुंदर और स्वच्छ बनाए जाने के लिए जन सहयोग भी लें। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने शहरवासियों से अपील की है कि वह लोग जहां पर भी अतिक्रमण हो स्वयं हटा लें इसके अलावा शहर के सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण करा कर जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने भी आश्वस्त किया कि सभी सभासदों का सम्मान का भी ध्यान रखा जाएगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल के अलावा सभासदों में सुधीर गुप्ता बनिया शुभम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post