हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने अवगत कराया है कि उनके द्वारा 16 जून 2023 को ब्लाक अहिरोरी की ग्राम पंचायत कराही में ग्रामीणों के साथ चौपाल आयोजन के उपरान्त अस्थायी गौ आश्रय स्थल, अपनी वाटिका, मनरेगा कार्य एवं आआरसी सेन्टर का निरीक्षण करेगी। उन्होने संबंध बीडीओ सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि चौपाल एवं निरीक्षण में अद्यावधिक सूचनाओं के साथ उपस्थित रहें।
हरदोई। चौपाल एवं निरीक्षण में अद्यावधिक सूचनाओं के साथ उपस्थित हो:-सौम्या गुरूरानी
ina
0
Comments
Post a Comment