हरदोई। सकरौली गांव निवासी युवक पीयूष पांडेय के एनडीए में चयनित होने के बाद त्रिवर्षीय प्रशिक्षण पूर्ण कर लेफ्टिनेंट के रूप में सेना में क्लास वन अधिकारी का पद प्राप्त करने को लेकर गांव के साथ-साथ जनपद के लोगों में काफी खुशी है। इस खुशी का इजहार करते हुए मित्र परिवार के लोगों ने शिव सत्संग मण्डल आश्रम, हुसेनापुर धौकल गांव में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन कर देश के सपूत पीयूष पांडेय का नागरिक अभिनंदन किया।

मालूम हो कि सकरौली गांव निवासी विक्रम पांडेय के पौत्र पीयूष ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी-एनडीए कंप्लीट कर लेफ्टिनेंट बनने में सफलता प्राप्त की है।


एनडीए में सफल होने के बाद आयोजित शनिवार को देहरादून पास आउट परेड के दौरान भारतीय थल सेना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने पास आउट परेड की सलामी ली। उस मौके पर प्रावधान के अनुसार पीयूष पांडेय के पिता पत्रकार आर एल पांडेय एवं माता प्रज्ञा देवी भी उपस्थित थीं। पास आउट परेड के बाद 21 दिन की छुट्टी में पीयूष अपने घर सकरौली आए हैं।

इस बात की जानकारी होने पर मित्र परिवार एवं गांव के लोगों ने अपने आंगन के सपूत का नागरिक अभिनंदन किया। इस मौके पर शिव सत्संग मण्डल के केन्द्रीय संयोजक अम्बरीष कुमार सक्सेना ने कहा कि पीयूष ने अपने गांव व जनपद को ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश को गौरवान्वित किया है।

गांव की गलियों में खेला बढ़ा गांव का बेटा क्लास वन सेना पदाधिकारी बन कर अपने मुल्क के सरहद की रक्षा करेगा। यह अपने आप में बहुत ही गौरवान्वित करने की बात है। उन्होंने कहा कि इस सफलता से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।इस तरह की उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने पर माता पिता के साथ साथ समाज के लोगों की भी छाती चौड़ी होती है।लेफ्टिनेंट पीयूष के पिता आर एल पांडेय ने कहा कि उन्हें कभी अपने बेटे को बैठकर पढ़ाई करने के लिए नहीं कहना पड़ा। उसकी सफलता स्वत: प्राप्त की हुई कामयाबी है।

उन्होंने कहा कि संकल्प में किसी विकल्प का कोई स्थान नहीं है। एक बार कुछ करने का संकल्प ले लें तो उस पर सुदृढ़ रहकर आगे बढ़ते हुए उसे प्राप्त कर ही दम लें। इस मौके पर अपने संबोधन में लेफ्टिनेंट पीयूष पांडेय ने अभिनंदन समारोह के आयोजन के लिए ग्राम वासियों एवं मित्र परिवार का आभार व्यक्त किया।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता की प्रेरणा, परवरिश एवं शिक्षकों की पढ़ाई व मार्गदर्शन को दिया।

सामूहिक ईश प्रार्थना एवं महिला सत्संग मण्डल प्रमुख उमा द्वारा दीप प्रज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम में चित्र गुप्त सेवा धाम के संयोजक अनुराग श्रीवास्तव, शिक्षक नेता प्रभाकर बाजपेई, भाजपा नेता गोपाल त्रिपाठी, क्षेत्र पंचायत सदस्य नवनीत गुप्ता, इन्जीनियर शिवेन्द्र प्रताप सक्सेना, तुषार राजपूत, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, पंकज सिंह,संजीव गुप्ता,शिक्षक अनिल सिंह, आजाद सिंह, अस्मित बाथम, प्रत्यूष पांडेय, उमा सक्सेना,प्रज्ञा पांडेय सहित बड़ी संख्या में सभ्रांत जन मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post