•  तहरीर मिलने पर पुलिस ने शुरू की पड़ताल

हरदोई। घर में घुसे शोहदों ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर दलित की लाठी-डंडो से पिटाई कर दी। तहरीर पास आते ही पुलिस ने पड़ताल करनी शुरू कर दी है।


मामला बघौली थाने के दुर्जन पुरवा मजरा खजुरमई का है। गांव की एक दलित महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 29 मई को गांव के दीपक पुत्र सत्यप्रकाश और महिपाल पुत्र नंदलाल एक दलित महिला के घर में घुसे और वहां उसके साथ छेड़छाड़ की, महिला के विरोध करने पर दोनों शोहदों ने उसकी लाठी-डंडो से पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पत्नी ने सारी बातें पति को बताई,जिस पर दोनों ने थाने पहुंच कर तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वहां जांच-पड़ताल की, उसने बताया है कि जांच हो रही है। सख्त कार्रवाई होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post