हरदोई। भारतीय जनता पार्टी के महा संपर्क अभियान के अंतर्गत हरदोई एवं मिश्रीख लोकसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन संपन्न हुए।प्रबुद्ध सम्मेलन में सम्मेलन मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा रहे अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने की संचालन राजेश अग्निहोत्री ने किया। 

हरदोई के डिवाइन बैंक्विट हॉल में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए अभिजात मिश्रा ने कहा यहां पर आई हुई है डॉक्टर इंजीनियर शिक्षक अधिवक्ता सीए प्रमुख व्यवसाय उसे प्रबुद्ध वर्ग से आते हैं जो समाज को दिशा देने का कार्य करता है। क्योंकि परिस्थितियों का आकलन करने में प्रबुद्ध वर्ग अग्रणी रहता है यही कारण है 2014 के पहले कांग्रेस के भ्रष्ट शासन तंत्र कुछ सबसे पहले नकार कर आप सब ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया और बनाया 2019 के चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में सपा बसपा जैसे अपराजित दिखने वाले गठबंधन एवं कांग्रेस के नेताओं द्वारा मोदी के विरुद्ध तरह-तरह के अनर्गल बयान देने के बाद भी आप सबका भरोसा मोदी पर कायम रहा यहां तक की आपने उस अनर्गल बयानों की विपक्ष को सजा देते हुए भी भारतीय जनता पार्टी और बड़ा जनादेश दिया।आज मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देश की दशा और दिशा में स्पष्ट सकारात्मक परिवर्तन दिखता है तब भी विपक्ष अपनी पुरानी अनर्गल कृत्य पर कायम है जबकि प्रबुद्ध वर्ग के साथ ही पूरे देश की जनता मोदी जी के साथ खड़ी है आपका दायित्व और बढ़ जाता है कि आप समाज में लोगों को मोदी के पक्ष में प्रेरित करें। 

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सांसद जयप्रकाश रावत उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी स्नातक एमएलसी इंजीनियर अवनीश ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व मिश्रिख लोकसभा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन मल्लावा में मिश्रिख लोकसभा के सांसद अशोक रावत एवं क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु की मौजूदगी में संपन्न हुआ।सम्मेलन में प्रमुख रूप से डॉक्टर सीपी कटियार, अजय सिंह, नवीन सक्सेना, अधिवक्ता त्रिलोकी सिंह गौर ,अमरेंद्र नाथ मिश्रा मंत्री बाबू तथा प्रमुख सीए, व्यवसाई  मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post