मल्लावां\हरदोई। मल्लावां नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 मिर्जापुर उत्तरी सरकारी हैण्डपंप पर मेराज अंसारी ने कब्जा जमा रखा है। और इन्होने हैण्डपंप में सबमर्सिबल पंप डाल दिया है। जिससे ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। वार्ड नंबर 3 के सभासद मोहम्मद जाहिद खां ने अपने लेटर पैड के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष को शिकायती पत्र देते हुए इस मामले की शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
आपको बताते चलें कि मल्लावां नगर पालिका के चुनाव अभी संपन्न भी नहीं हो पाए थे कि कि सरकारी हैंडपंप को खोलकर उसकी मशीन व पाइप अपने घर में रख लिया और बोर में सबमर्सिबल पंप डालकर अपने निजी उपभोग के लिए इस्तेमाल कर लिया। मोहल्ले में जब पानी की समस्या खड़ी हुई तो वार्ड नंबर 3 के सभासद मोहम्मद जाहिद खां ने अपने लेटर पैड के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि वार्ड नंबर 3 मिर्जापुर उत्तरी के रहने वाले मेराज अंसारी पुत्र हनीफ अंसारी के घर के सामने लगा हुआ हैंडपंप जो चालू हालत में था उपरोक्त ने हैंड पंप की मशीन व पाइप निकलवा कर अपने घर में रख लिया और उसमें सबमर्सिबल पंप डालकर हैंडपंप का बना चबूतरा भी तोड़वा दीया और अपने निजी उपभोग में कर लिया है। मोहल्लेवासियो को जब पानी की समस्या खड़ी हो गई। तो इस समस्या से सभासद को अवगत कराया। इस मामले पर सभासद ने शिकायती पत्र के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष तबस्सुम से समाधान की गुहार लगाई और उपरोक्त पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Post a Comment