हरदोई। जनपद की सभी तहसील पर किसान सम्मान निधि योजना में पात्र किसानों के संप्तृतीकरण अभियान के अन्तर्गत शिविर का आयोजन 13 जून से 23 जून 2023 तक किया जा रहा है, जिसमें किसान अपनी तहसील में जाकर अपने आधार की ईकेवाईसी, आधार सीडिंग एवं भूलेख अंकन करा सकता है, जिससे किसानों को बिना किसी रूकावत के पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त रहेगा। इसी क्रम मे आज तहसील सदर में उक्त शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डा0 नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक, हरदोई, विनीत कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, लेखपाल, सेक्रटरी एवं पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि एवं कृषि विभाग के अन्य कार्मिक शिविर में उपस्थित रहे। 

इसी प्रकार अन्य तहसीलों में भी पीएम किसान संतृप्तीकरण अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विभाग द्वारा नामित नोडल अधिकारी, सहनोडल अधिकारी एवं क्षेत्रीय कर्मचारी, राजस्व विभाग से लेखपाल व अन्य अधिकारी एवं सेक्रेटरी पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। तहसील सदर में आज 54 किसानों की ईकेवाईसी, 29 किसानों की आधार सीडिंग, 150 किसानों का भूलेख अंकन एवं 89 किसानों को पीएम किसान योजना में जोड़ने के लिए नये पंजीकरण कराये गये। तहसील बिलग्राम में 19 किसानों की ईकेवाईसी, 22 किसानों की आधार सीडिंग, 13 किसानों का भूलेख अंकन एवं 12 किसानों को पीएम किसान योजना में जोड़ने के लिए नये पंजीकरण कराये गये। तहसील शाहाबाद में 21 किसानों की ईकेवाईसी, 17 किसानों की आधार सीडिंग, 25 किसानों का भूलेख अंकन एवं 23 किसानों को पीएम किसान योजना में जोड़ने के लिए नये पंजीकरण कराये गये। तहसील सण्डीला में 16 किसानों की ईकेवाईसी, 15 किसानों की आधार सीडिंग, 12 किसानों का भूलेख अंकन एवं 31 किसानों को पीएम किसान योजना में जोड़ने के लिए नये पंजीकरण कराये गये। तहसील सवायजपुर में 13 किसानों की ईकेवाईसी, 10 किसानों की आधार सीडिंग, 12 किसानों का भूलेख अंकन एवं 15 किसानों को पीएम किसान योजना में जोड़ने के लिए नये पंजीकरण कराये गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post