• शहर के बगल में अनुमति के बगैर एक मकान में इकट्ठा हुई थी भीड़
  • न्यास विलेख द न्यू बोर्न चर्च आफ ट्रस्ट के तहत हुआ था आयोजन

हरदोई। अनुमति के बगैर एक मकान में न्यास विलेख द न्यू बोर्न चर्च अॉफ ट्रस्ट के बैनर तले प्रार्थना सभा का आयोजन कर वहां जुटाई गई भीड़ के बीच प्रभु यीशु के बताए रास्ते पर चलने के प्रवचन दिए जा रहे थे। ऐसा कर धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन किया गया। इस मामले में पुलिस ने धारा 188 के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

बताते हैं कि कोतवाली शहर में तैनात एसआई सुबोध कुमार ने दी तहरीर में कहा है कि रविवार को कोबरा टीम के साथ रद्देपुरवा गश्त पर थे। इसी बीच पता चला कि वहां शाहजहांपुर ज़िले के आटा पुरवा थाना सेहरामऊ दक्षिणी निवासी मनोज कुमार पुत्र श्यामा चरण ने 18 जून को एक मकान में न्यास विलेख द न्यू बोर्न चर्च आफ ट्रस्ट के बैनर तले प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। जिसमें अनुमति के बगैर भीड़ जुटाई गई थी। जांच के दौरान वहां मिले तत्यौरा निवासी नागेन्द्र सिंह,शहर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी राहुल और शहर के बोर्डिंग हाउस निवासी सचिन ने बताया कि मनोज कुमार ने अपने साथियों कोतवाली देहात के हरसिंहपुर निवासी संजीव कुमार पुत्र जसवंत लाल और अम्बेडकर नगर निवासी विकास कुमार पुत्र अनिल के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन कर प्रभु यीशु के बताए रास्ते पर चलने के प्रवचन दिए गए। इस तरह अनुमति के बगैर जुटाई गई भीड़ धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन माना गया। एसआई की तहरीर पर मनोज कुमार और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया।जिसकी जांच एसआई रामलखन को सौंपी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post