हरदोई। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती पीके वर्मा ने वन विभाग के अधिकारियों एवं ग्रामवासियों के साथ शक्तिवन परसनी हरदोई मे वट वृक्ष रोपित कर पर्यावरण संरक्षण व् सम्वर्धन का सन्देश दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेमावती ने विगत वर्ष पर्यावरण दिवस पर शक्तिवन परसनी मे रोपित किये गए वृक्षों की प्रगति देखकर संतोष व्यक्त किया और शक्तिवन के उत्कृष्ट संरक्षण व सम्वर्धन हेतु ग्राम प्रधान व् ग्रामवासियों का उत्साहवर्धन किया। 

वृक्षारोपण के उपरांत क्षेत्रवासियों से विश्व पर्यावरण दिवस के महत्त्व पर चर्चा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यदि प्रकृति का संतुलन बनाना है तो वृक्ष लगाना है। वृक्ष प्रकृति की अनमोल देन है, वृक्षों से ही जीवन है वृक्ष नहीं तो कुछ नहीं। 

विश्व पर्यावरण दिवस का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है हम सभी को अपने जीवन मे कम से कम एक वृक्ष आवश्यक रूप से लगाना चाहिए। हम सभी को प्रकृति के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करने तथा पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए अनिवार्य रूप से वृक्षारोपण करना चाहिए। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वन विभाग अधिकारी हरदोई रवि शंकर शुक्ला, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ अनुज गुप्ता सहित भारी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post