हरदोई। "विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शहजादे सिंह मेमोरियल सोसायटी द्वारा संचालित एस०एस० इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग मन्ना पुरवा लखनऊ रोड, हरदोई के प्रांगण में कटियार ब्लड बैंक एवं ब्लड कम्पोनेन्ट सेन्टर, धर्मशाला रोड, हरदोई के तत्वाधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

संस्था के प्रधानाचार्य ने बताया कि रक्तदान शिविर में कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। हमारे समाज का प्रति एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन-तीन महीन में नियमित रूप से रक्तदान करें तो देश में खून की कमी से किसी जरूरतमंद की जान नहीं जाएगी।साथ ही नियमित रक्तदान से शरीर में नए रक्त का संचार होता है। इस आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ साथ कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने भी ब्लड डोनेट किया। आज के माहौल में इस तरह के कार्य सराहनीय हैं। साथ ही ब्लह डोनेट करने से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता बल्कि ऐसी कई रिसर्च है जिनसे पता चलता है कि लगातार रक्तदान करने वालों का स्वास्थ्य काफी बेहतर रहता है।रक्तदान से जुड़े मिथकों को तोड़कर आप बेफिक्र रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान करने के बाद आप शरीर में पानी की कमी या थकान महसूस नहीं करेंगे। 

बस तरल पदार्थ लेते रहिए और अच्छा खाना खाइए रक्तदान के बाद आप अपने रोज के काम पर आसानी से लौट सकते हैं।खून देने के बाद बेचौनी या बेहोशी जैसा कुछ नहीं होता है। संस्था के प्रधानाचार्य, प्राचार्य अध्यापकगण एवं छात्र / छात्राओं ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करके इस महादान में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सम्मिलित हुये। शिविर में संस्थाध्यक्ष डा० रवीन्द्र सिंह तोमर, डा० हरवीर सिंह भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post