हरदोई। केंद्रीय विद्यालय में 01 जून से 15 जून 2023 के मध्य G20 तथा नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं अंक ज्ञान (FLN) सम्बंधित जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनभागीदारी कार्यक्रम चला रहा है।
प्राचार्य मोहम्मद राशिद ने बताया कि इन दिनों विद्यालय स्तर पर प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ जैसे ऑनलाइन शिक्षक अभिभावक बैठक, ड्राइंग एंड पेंटिंग, विडियो शो, कहानी कथन, पौधारोपण, नारा लेखन, कविता वाचन, कबाड़ से टीएलएम निर्माण समेत अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं जिसमे सभी छात्र और अभिभावक बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
इसी अवधि में एक दिन की जिला स्तरीय कार्यशाला का भी आयोजन केंद्रीय विद्यालय हरदोई के द्वारा करवाई जाएगी, जिसमे हरदोई जनपद के 100 से अधिक शिक्षकों को G20 तथा नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं अंक ज्ञान (FLN) से सम्बंधित प्रक्षिक्षण विषय विशेषज्ञों के द्वारा दिया जायेगा।
Post a Comment