मुकेश सिंह पत्रकार संडीला 9695186100
संडीला/हरदोई। पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को कोतवाल नित्या नन्द सिंह की अगुवाई में संडीला पुलिस बल ने साइकिल रैली निकाली।रैली कोतवाली से निकलकर बस स्टैंड संडीला लखनऊ रोड व कस्बे के प्रमुख मार्गों पर गई। इसके जरिए लोगों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाया गया। उन्हें पौधारोपण करने के लिए भी प्रेरित किया। संडीला क्षेत्र के अंतर्गत पौधारोपण महाकुंभ के अवसर पर पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने पौधारोपण किया।
पौधारोपण अभियान के तहत संडीला क्षेत्राअधिकारी अंकित मिश्रा और कोतवाल नित्यानंद सिंह ने संडीला चौकी कताई मिल के परिसर में सभी पुलिसकर्मियों के साथ मिल कर पौधारोपण किया। अवसर पर संडीला क्षेत्र अधिकारी अंकित मिश्रा और कोतवाल नित्यानंद सिंह ने कहा कि वनों की निरंतर कटाई से वायु प्रदूषण,जल प्रदूषण, रेडियोधर्मी प्रदूषण बढ़ रहे हैं। जिससे ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ गया है। जलवायु परिवर्तन हो रहा है। इसलिए जरूरी है कि सभी पुलिसकर्मी स्वयं पौधे लगाएं और अपने आस-पास रहने वाले लोगों समाज को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करें। कोतवाल नित्या नन्द सिंह ने कहा कि इस साइकिल रैली का उद्देश्य आम जन को पर्यावरण व प्लास्टिक पॉलिथीन न इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक करना है।
उन्हें आम जन को अपने जीवन में परिवर्तन कर पर्यावरण को सुरक्षित रखना है। कहा कि इससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोग जागरुक होंगे। कोतवाल नित्या नन्द सिंह ने कहा कि साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना,प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण,कचरे का रीसाइक्लिंग कर फिर से उपयोग करने एवं लोंगो को अधिक से अधिक पौधरोपण करने एवं वन की सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है। वन ही हमारे अच्छे पर्यावरण को स्वास्थ्य एवं सुरक्षित रखने में अहम् योगदान देते है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएं।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह,बस अड्डा चौकी प्रभारी शिवगोपाल यादव,वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश सिंह सिंगर, उ.नि.राजकुमार सिंह,हे. कां.अनिल सिंह चंदेल,भीम बहादुर,इरशाद अंसारी,कां. आशीष सिंह,शोभित मिश्रा, विकास यादव,विपिन यादव, शिव कुमार यादव,साहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Post a Comment