हरदोई। नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी (नजारत) प्रशान्त तिवारी ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर में प्रस्तावित नवीन मीटिंग हॉल निर्माण के लिए चयननित स्थल कलेक्ट्रेट परिसर में बने पुराने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के आवास एवं शौचालय के ध्वस्तीकरण की नीलामी कलेक्ट्रेट सभागार में 08 जून 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे की जायेगी।

तिवारी ने जीएसटी कार्यालय में पंजीकृत ठेकेदारों, फर्माे से कहा है कि समस्त अभिलेखों के साथ नजारत में जमानत राशि जमा कर उक्त भवन के ध्वस्तीकरण नीलामी में निर्धिारित तिथि व समय से भाग लेना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post